माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम..

# Neeraj Makhija | 06 Apr, 2023

बिलासपुर/- हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर बजरंग बली की महिमा को स्मरण करते हुए माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में नन्हें- मुन्हें बच्चों द्वारा हनुमान जी के रूप में शानदार डांस की प्रस्तुति दी, साथ ही बड़े बच्चों ने हनुमान चालीसा पाठ प्रतियोगिता मे बढ़- चढ़ के हिस्सा लिया..

कार्यक्रम में मौजूद डायरेक्टर मैम डॉ. संजना तिवारी, एच.एम. मैम श्रीमती श्वेता सिंह तथा सम्मानीय अथिति शास.बालक उच्च.मा.वि.,सरकंडा की प्राचार्य श्रीमती निशा तिवारी मैम , मीरा मिश्रा मैम ( सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका) सभी ने छात्रों का उत्सावर्धन करते हुए दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। मानविका पांडे (कक्षा -2) ने हनुमान चालीसा का मनमोहक पाठ करके प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही क्रमशः देवांश पाठक(कक्षा -3) ने द्वितीय तथा अद्विक तोडेकर (कक्षा-4)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

आदरणीय अतिथियों ने छात्रों को उनके भविष्य के लिए उचित उपदेश दिया। सभी छात्रों को मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया..

Banner