स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरे दिन खेले गए तीन मैच..

# Neeraj Makhija | 22 Feb, 2023

बिलासपुर/- स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है..

आयोजन के तीसरे दिन तीन मैच सम्पन्न हुए पहला मैच सीएसईबी इलेवन और नवोदय क्लब के बीच खेला गया सीएसईबी इलेवन ने टॉस जीतकर बहले गेंदबाजी का निर्णय लिया नवोदय इलेवन की टीम 78 रनों पर आल आउट हो गई।नवोदय इलेवन की ओर से बल्लेबाज लक्ष्मीकांत ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।सीएसईबी इलेवन की ओर से गेंदबाज ने सर्वाधिक 3 विकेट अर्जित किए। 78 रनों का पीछा करने उतरी सीएसईबी इलेवन की टीम ने मात्र 6 ओवरों में ही 4 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।सीएसईबी इलेवन की ओर से बल्लेबाज मनीष और रूपेंद्र ने क्रमशः 29 और 25 रन बनाए वहीं 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बल्लेबाज धीरज ने आतिशी पारी खेलते हुए 9 गेंदों में 20 रन बनाए।नवोदय क्लब के गेंदबाज जय ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।सीएसईबी इलेवन के खिलाड़ी धीरज को उनके आल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले मैच में डॉक्टर सुशील कुमार एवं डाक्टर राजेश आहूजा मुख्य अतिथि रहे।अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच प्रारंभ कराया गया

दूसरा मैच मेड स्टार भटगांव और मासूम इलेवन के बीच खेला गया मैड स्टार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 99 रन बनाए। मैड स्टार की ओर से बल्लेबाज शुभम ने सर्वाधिक 21 गेंदों में 33 रन बनाए।मासूम इलेवन के गेंदबाज प्रदीप,साई, शाहिद और सचिन ने 2-2 विकेट अर्जित किए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मासूम इलेवन की टीम ने मात्र 7 ओवरों में 3 विकेट नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया।मासूम इलेवन के बल्लेबाज अमित ने नाबाद 41 रन बनाए वहीं बल्लेबाज सरताज ने तूफानी पारी खेलते हुए 13 गेंदों में 33 रन बनाए। मैड स्टार भटगांव की ओर से गेंदबाज राजा ने 2 विकेट अर्जित किए।मासूम इलेवन के खिलाड़ी सरताज को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।दूसरे मैच में प्रदेश कांग्रेस सचिव महेश दुबे मुख्य अतिथि रहे।उनके द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच प्रारंभ कराया गया

तीसरा मैच आर सी आई डबल्यू एवं मासूम इलेवन के मध्य खेला गया।मासूम इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आर सी आई डबल्यू की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 114 रन बनाए।सलामी बल्लेबाज मानस ने 25 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेली।मासूम इलेवन की ओर से गेंदबाज प्रदीप,साईं,और सलमान ने 2-2 विकेट हासिल किए।115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मासूम इलेवन की टीम 8 ओवरों में मात्र 49 रनों पर सिमट गई।सलामी बल्लेबाज सैफी ने सर्वाधिक 12 रन बनाए।आर सी आई डबल्यू के गेंदबाज अमन और एबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अर्जित किए। आर सी आई डबल्यू के बल्लेबाज मानस को उनकी शानदार पारी के लिए में ऑफ द मैच दिया गया

तीसरे मैच में तारबहार थाने के थाना प्रभारी मनोज नायक मुख्य अतिथि रहे।उनके द्वारा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच प्रारंभ कराया गया। आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

Banner