स्व. शेख गफ्फार स्म्रति में आयोजित सामाजिक रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 दिसम्बर से..

# Neeraj Makhija | 30 Nov, 2022

बिलासपुर /- हर बार की तरह फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री शेख गफ्फार जी की स्म्रति में फ्लड लाइट टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 दिसंबर से आयोजित की जा रही हैं,जिसमें शहर की 32 टीमें हिस्सा लेंगी,तो वही प्रतियोगिता का समापन 23 दिसंबर को स्वर्गीय शेख गफ्फार जी की पुण्यतिथि में होगा..

बताते चले आपको यह प्रतियोगिता का चौथा वर्ष है,तो वही प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों में समानता की भावना उन्हें जागरुक करना व समाज के प्रति प्रेमभाव खेल के माध्यम से लाना है...

मालूम हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय शेख गफ्फार जी के निधन के बाद उनकी स्मृति में फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड में उनकी याद में किया जाता हैं,उक्त प्रतियोगिता लगातार पिछले 4 वर्षों से की जा रही हैं...

ज्ञात हो कि स्व.श्री गफ्फार शहरवासियों के लिए हमेशा समर्पित थे और वे सभी समाज के लिए एकजुटता के प्रति अपनी भावना को व्यक्त करते थे,उन्होंने अपना पूरा जीवन शहर के लोगों के लिए समर्पित कर दिया था,फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी ऐसे समाजसेवी व्यक्ति की याद में छोटा सा आयोजन हर साल कराती है.

इस प्रतियोगिता में जीतने वाली विजेता टीम को इस बार 25000 नगद एवं ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 11000 नगद एवं ट्रॉफी दी जाएगी तो वही प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज स्पोर्ट्स साइकिल इसके अलावा बेस्ट कैचर,बेस्ट बॉलर सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार शामिल है,यह प्रतियोगिता हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निशुल्क रखी गई है इस प्रतियोगिता को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है,इस खेल को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी की टीम द्वारा तैयारी जोर शोर से की जा रही हैं..

Banner