भाटिया फ्यूल्स की प्रस्तुति "रास डाडिया" 29 से,3 दिनों तक फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी मैदान में होगी नवरात्रि पर्व की धूम..

# Neeraj Makhija | 24 Sep, 2022

बिलासपुर/- हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि पर्व पर भाटिया फ्यूल्स द्वारा फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में रास डाडिया का आयोजन किया जा रहा है,29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस रास डांडिया में देश के जाने-माने कलाकार शिरकत करेंगे। रास डाडिया में देश के ख्याति प्राप्त कलाकार सपना चौधरी( हरियाणवी डांसर), शेफाली जरीवाला( कांटा लगा गर्ल) तथा श्वेता तिवारी( बिग बॉस विनर) समेत अनेक कलाकार शिरकत करेंगे। इस आयोजन में सलमान खान प्रोडक्शन के बॉलीवुड सिंगर इसान खान 3 दिनों तक अपनी प्रस्तुति देंगे...

29 सितंबर से प्रारंभ होने वाले इस आयोजन के लिए क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में साज सज्जा के साथ पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है,फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में डेढ़ लाख वर्ग फुट के विशाल मैदान पर डांडिया की तैयारी की जा रही है,शहर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर रास डांडिया के लिए यह सबसे बड़ा मैदान होगा । देश के प्रशिक्षित कोरियोग्राफर द्वारा आज से रास डांडिया में भाग लेने वाले युवा बच्चे एवं महिलाओं को निशुलक का अभ्यास भी कराया जाएगा,फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में हजारों की तादाद में युवा तथा महिलाएं रास डांडिया में भाग लेती है..

परिवारिक माहौल में आयोजित रास डांडिया में ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है,कपल के साथ साथ महिलाएं एवं बच्चे ग्रुप मे भी रास डांडिया में भाग लेने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं

फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान को आकर्षक विद्युत साज - सज्जा एवं बेहतरीन साउंड सिस्टम के साथ रास डांडिया प्रेमियों के लिए तैयार किया जा रहा है,इस आयोजन में विभिन्न वर्गों में मेल ,फीमेल ,बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस कोड ,बेस्ट एनर्जी मेल एवं फीमेल ग्रुप सभी डांडिया प्रेमियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। रास इंडिया का आनंद लेने के लिए दर्शक दीर्घा में भी विशेष व्यवस्था की गई है । सुरक्षा के साथ ही मेहमान एवं अतिथियों के लिए खाने पीने की स्टाल भी लगाए जा रहे हैं..

ज्ञात हो कि पिछले 2 साल में कोविड-19 के चलते नवरात्रि पर्व पर रास डांडिया का आयोजन नहीं हो सका था। भाटिया फ्यूल्स के द्वारा इस बार नवरात्रि पर्व पर भक्तिमय माहौल के बीच तथा देश के प्रसिद्ध कलाकारों की मौजूदगी में रास डाडिया का आयोजन किया जा रहा है शहर के लोगों को रास डाडिया का बेसब्री से इंतजार होता है। खासकर महिला एवं बच्चों में काफी उत्साह है। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि एक परिवारिक माहौल में यह आयोजन किया जा रहा हैं,इसमें भाग लेने के लिए भाटिया फुल एवं क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में प्रवेश के लिए व्यवस्था की गई है..

Banner