यूथ कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन..

# Neeraj Makhija | 27 Jul, 2022

बिलासपुर /- यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बैल को ED और CBI बनाकर सड़क पर उतार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारों पर चलने वाला बैलगाड़ी बताया,इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए जमकर नारेबाजी भी की..

ज्ञात हो कि ED की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए बुलाने को लेकर देश के साथ ही प्रदेश भर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार की शाम युवक कांग्रेस नेता और पदाधिकारियों ने कांग्रेस भवन में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ED और CBI को केंद्र सरकार का बैल बताया,इस दौरान उन्होंने विरोध स्वरूप ED और CBI को बैलगाड़ी बनाकर शहर भ्रमण कराया। फिर नेहरू चौक में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाया..

 

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अवस्थी ने कहा कि शासकीय संस्थाओं का दुरुपयोग बंद करे,केंद्र सरकार की खिलाफत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर ED और CBI काम कर रही है। कांग्रेस नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है। लेकिन, कांग्रेस पार्टी के नेता उनके इस तरह के हथकंडों से डरने वाली नहीं है,कांग्रेस शहीदों की पार्टी है और मोदी और शाह के इशारों पर काम करने वाली संस्थाओं से कभी डरने वाले नहीं है..

आशीष अवस्थी ने युवा कांग्रेस के माध्यम से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सीधा निशाना साधा और घरेलू गैस के बढ़ती कीमत पर याद दिलाते हुए कहां की जो स्मृति ईरानी 400 रुपए सिलेंडर के दाम 2014 के पहले होते थे तब छाती पीट कर सड़कों पर उतर जाती थी आज गैस के दाम 1100 ₹ पार कर चुके हैं फिर भी स्मृति जुबिन ईरानी नजर नहीं आती अब उनको क्या यह आसमान छूती महंगाई नजर नहीं आती है उनकी बेटी बार जैसे रेस्टोरेंट्स चलाती हैं इस बात को भी उन्होंने झूठ लाया है और कब तक देश को भ्रम और झूठ के सहारे धोखा देते रहेंगे..

अवस्थी ने कहा जब तक देश में केंद्र की बिगड़ैल सरकार होश में नहीं आएगी तब तक देश का हर वह कांग्रेसी अपनी बातें रखने सड़क से संसद तक जाएगा और ED-CBI जैसे तमाम इशारों पर चलाने वाले सरकारी कानूनों से ना डरा था और ना ही डरेगा..

इस विरोध में युवा कांग्रेस के भूनेेश धीरज,देवेंद्र कृष्णन,अविनाश पांडेय, शाश्वत शर्मा,संकल्प तिवारी,अनुराग पांडेय, वीरेंद्र लैहर्षण,तुषार हुरा, हर्षित राय,मोनू वानखेड़े,आस्तिक ठाकुर,अमृत गुप्ता,शुभम सोनी,सोमी ध्रुव, शुभम सिंह,पंकज डहरे,अभिषेक सोनी, नाजिम हुसैन, प्रज्वल मिश्रा, महेश गोले, शुभम दयलनी, कैलाश पटेल, कमल साहू,आयुष साहू,नितिन राय,प्रकाश यादव,मनीष राजपूत आदि मौजूद रहे..

Banner