ओम वैष्णव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भिलाई 9 विकेट पर 295 रन..

# Neeraj Makhija | 19 May, 2022

डेस्क/-  छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज बिलासपुर ने अपना पहला मैच भिलाई के मध्य रायपुर के आरडीसीए मैदान में खेला गया। बिलासपुर के कप्तान सनी पांडे ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और भिलाई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया..

भिलाई ने पहले दिन का खेल खतम होते तक 90 ओवर में 9 विकेट खोकर 295 रन बना लिए। भिलाई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंबरीश कुमार सिंह ने 155 गेंदों में 86 रन बनाए। एम बिन्नी सैमुअल ने 46 रन अकांक्षु कैवर्ट ने 44 रन सजल चंद्राकर ने 27 रनो का योगदान दिया और मनीष राय 20 रन पर एवम अमन साहू 4 रन पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है..

बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओम वैष्णव ने 13 ओवर में 64 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए परिवेश धर, हर्ष राठौर सनी पांडे और धनंजय नायक ने एक एक प्राप्त किए और एक विकेट रन आउट के रुप प्राप्त हुआ। कल दिनांक 20 मई को दुसरे दिन का खेल खेला जाएगा,उक्त सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दी गई....

Banner