रतनपुर में गुंडागर्दी की हद,पत्रकार पर जानलेवा हमला कर जान से मारने की धमकी,4 लोगो ने दिया घटना को अंजाम..

# Neeraj Makhija | 23 Nov, 2025

बिलासपुर/- जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें रतनपुर क्षेत्र के एक लीडिंग अखबार के संवाददाता ( पत्रकार ) शिव मोहन बघेल पर अज्ञात चार हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया हैं,घटना की शुरुआत कथित तौर पर गाली-गलौच का विरोध करने से हुई..

मामलें में जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व बघेल अपने किसी कार्य से बाहर निकले थे,इसी दौरान चार अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उनके साथ विवाद करने लगे, जब बघेल ने गाली-गलौच करने से मना किया, तो विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने उन पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। हमले के दौरान बघेल गंभीर रूप से घायल हुए, लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप और सुरक्षा टीम की तत्परता से उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं..

इस घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है, फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक कार से चार युवक उतरते हैं और शिव मोहन बघेल पर हमला कर देते हैं। हमले के समय आसपास मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई,और लोग जमा होन शुरू हो गए,जिससे हमलावर भयभीत होकर मौके से फरार हो गए..

वही रतनपुर पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शिव मोहन बघेल को सुरक्षा प्रदान की और चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया..

पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज का अध्ययन शुरू कर दिया है और आसपास के गवाहों से बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा..

वही पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की हैं, स्थानीय लोगो ने कहा कि ऐसे हमले लोकतांत्रिक मूल्यों और सार्वजनिक व्यक्तित्वों के खिलाफ गंभीर अपराध हैं और जिम्मेदारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा..

स्थानीय प्रशासन ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी..

विशेषज्ञों का कहना है कि पत्रकारों पर ऐसे हमले न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए खतरा हैं, सार्वजनिक शांति और कानून व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती हैं, इसलिए, पुलिस द्वारा शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई जरूरी है..

"अंचल शर्मा का भाई हूं जान से मार दूंगा.."

पत्रकार बघेल ने बताया कि जब वे लोग मारपीट कर रहे थे इसी दौरान गले में गमछा है लटकाए हुए युवक धमकी भरे अंदाज में कहा कि हम लोग अंचल शर्मा के भाई हैं तुझे जान से मार देंगे...

सूत्रों के माने तो सीसी टीवी में दिख रहा है वह युवक युगल शर्मा बताया जा रहा है जो की सेंधरी स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में लगभग 20 सालों से क्लर्क के पद पर पदस्थ हैं,और पूर्व में भी इस तरह के कारनामे उसके सामने आ चुके हैं,सूत्र बताते हैं कि पूर्व में थाना कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी के साथ भी इसने मारपीट का प्रयास किया था..

बहरहाल अब देखने की बात होगी कि पत्रकार को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले इस युवक का हौसला प्रशासन कैसे तोतड़ी हैं,वरना शहर और आस पास इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए इस युवक को खुलेआम छोड़ती हैं...

Banner