सक्रियता और सेवाभाव को मिला सम्मान,बिलासपुर के राजू सलूजा संभालेंगे कैट राष्ट्रीय सचिव का पद..

# Neeraj Makhija | 27 Oct, 2025

बिलासपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खेंडेलवाल ने छत्तीसगढ़ के प्रख्यात व्यापारी एवं समाजसेवी राजू सलूजा को उनके उत्कृष्ट संगठनात्मक कार्यों और समाजसेवी योगदान को देखते हुए कैट का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है..

 कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर परवानी ने इस अवसर पर कहा कि “राजू सलूजा का राष्ट्रीय सचिव के रूप में मनोनयन छत्तीसगढ़ कैट के लिए गर्व और हर्ष का विषय है। वे हमेशा संगठन के हर कार्य में सक्रिय रहते हैं और हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में संगठन नई ऊँचाइयों को छुएगा।”

छत्तीसगढ़ कैट के कार्यकारी अध्यक्ष एवं बिलासपुर प्रभारी राकेश ओछवानी ने अपने साथी राजू सलूजा को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति संगठन के लिए गौरव का विषय है। वहीं बिलासपुर कैट अध्यक्ष किशोर पंजवानी, महामंत्री हीरानंद जयसिंह और कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने भी राजू सलूजा को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर हार्दिक बधाई दी.

 महामंत्री हीरानंद जयसिंह ने कहा, “राजू सलूजा जी का राष्ट्रीय सचिव के रूप में मनोनयन बिलासपुर और पूरे छत्तीसगढ़ के व्यापारियों के लिए गर्व का अवसर है। अब हमारे क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याएँ सीधे राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकेंगी, जिससे उनके समाधान में तेजी आएगी।” राजू सलूजा के मनोनयन से प्रदेश के व्यापार जगत में हर्ष और उत्साह का माहौल है..

Banner