विनोबा नगर में नियमों की धज्जियां,सड़क पर कब्जा कर उठाई दीवार,75 परिवारों की जान पर बन आई..

# Neeraj Makhija | 23 Oct, 2025

बिलासपुर//- शहर के विनोबा नगर की R-1 गली इन दिनों प्रशासनिक लापरवाही और अतिक्रमण के चलते चर्चा में है.. राजेश मिश्रा नामक व्यक्ति ने आवासीय भूमि पर व्यावसायिक अवैध निर्माण करते हुए सड़क की जमीन तक कब्जा कर लिया है,जिसकी शिकायत वार्ड वासियों ने पार्षद मंजीत गोस्वामी के साथ बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल,नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार सहित जोन कमिश्नर के संज्ञान में लाया बावजूद इसके उस व्यक्ति के हौसले इतने बुलन्द हैं कि वह बेधड़क अपना कार्य करवा रहा हैं..

बताया जा रहा है कि दीवार करीब 2 फुट आगे तक सड़क पर बढ़ा दी गई है, जिससे गली में अब अंधा मोड़ बन गया है और किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है.. 15 अक्टूबर को ही मिला था नोटिस,फिर भी दीवार खड़ी..

प्रशासन के नगर निगम जोन कमिश्नर ने 15 अक्टूबर को अवैध निर्माण रोकने का नोटिस जारी किया था, लेकिन उसके बावजूद राजेश मिश्रा ने न सिर्फ आदेश की अवहेलना की बल्कि दीवार उठाकर कानून को खुली चुनौती दे डाली.. 75 परिवारों में दहशत, दीवार बना जानलेवा खतरा..

गली में रहने वाले करीब 75 मकानों के परिवार अब हर पल खतरे में हैं। रहवासियों का कहना है कि दीवार की वजह से गली में वाहन मुड़ना भी मुश्किल हो गया है और किसी भी वक्त हादसा हो सकता है..

रहवासी पहुंचे कलेक्टर-आयुक्त से मिलने..

बुधवार को R-1 गली के रहवासी और संजय परिसर सोसाइटी के सदस्य नगर निगम जोन कमिश्नर, आयुक्त और कलेक्टर से मिले और तत्काल कार्रवाई की मांग की..

अधिकारियों ने यह माना कि निर्माण अवैध है और इसके लिए कोई लिखित अनुमति नहीं ली गई है, लेकिन प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत तीन नोटिस जारी करने की बाध्यता होने के कारण कार्रवाई में विलंब बताया गया..

अब पहुंचेगा मामला हाईकोर्ट..

नाराज़ रहवासियों ने साफ कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा मामला हाईकोर्ट में ले जाया जाएगा,लोगों का कहना है कि “जब अवैधता साबित हो चुकी है,तो फिर नियमों की आड़ में ऐसे अपराधियों को राहत क्यों ?”..

Banner