171 किलोमीटर की यात्रा के साथ विधायक सुशांत शुक्ला पैदल चलाएंगे भक्ति की बयार..

# Neeraj Makhija | 21 Sep, 2025

बिलासपुर//- नवरात्रि के पावन अवसर पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला पूरे विधानसभा में ध्वजा यात्रा निकालने जा रहे हैं। इस यात्रा के तहत विधायक सुशांत 51 गावों और 12 शहरी क्षेत्रों में कुल 171 किमी की यात्रा पैदल करेंगे। 22 सितंबर को यात्रा की शुरूआत गिरजाबंद हनुमान मंदिर से सुबह 9 बजे पूजा अर्चना के बाद शुरू होगी और इस यात्रा का समापन 28 सितंबर को मां महामाया मंदिर रतनपुर में ध्वजा चढ़ाकर किया जाएगा..

इस दौरान विधायक सुशांत शुक्ला गांवों का दौरा करेंगे, ग्रामीणों से संवाद करेंगे और सनातन धर्म के रोशनी पूरे क्षेत्र में बिखेरेंगे। नवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में सनातन धर्म की महान संस्कृति को और भी भव्यता प्रदान करने और भक्तिमय रंग में रंगने के लिए विधायक सुशांत ध्वजा यात्रा पर निकल रहे हैं,इस दौरान क्षेत्र का सघन दौरा,ग्रामीणों से संवाद और गांवों के धार्मिक स्थानों पर जाकर दर्शन करेंगे

इस दौरान रात्रि विश्राम रोजाना अलग-अलग गांवों में करेंगे उसके बाद अगले दिन दूसरे पड़ाव के लिए पदयात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान विधायक श्री शुक्ला के साथ युवाओं की टीम,कार्यकर्ता और ग्रामीण पदयात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होंगे

गिरजाबंद से शुरू होगी यात्रा

22 सितंबर को सुबह 9 बजे गिरजाबंद हनुमान मंदिर से ध्वजा यात्रा निकलेगी जो नवागांव,मेलनाडीह, कर्रा (रैनपुर),जाली बेलतरा,बेलपारा,अंधियारी पारा,बगदेवा और कोरबी में रात्रि विश्राम

23 सितंबर को कोरबी से हरदीपारा, पथरापाली,लिम्हा, सलखा,कड़री, नेवसा, गिधौरी, टेकर, भिल्मी,पाण्डेपुर और उच्चभट्ठी में विश्राम

24 सितंबर को उच्चभट्ठी से भाड़ी,बाम्हू अकलतरी,लखराम, पौंसरा में विश्राम

25 सितंबर को पौंसरा से चोरहादेवरी,खैरा,डगनिया, सेलर, खपराखोल और बैमा नगोई में विश्राम

26 सितंबर को बैमा नगोई से परसाही, उरतुम,मोहरा, मटियारी चिल्हाटी,लगरा,खैरा,फरहदा और मोपका में विश्राम

27 सितंबर को मोपका से प्रारंभ, चुन्नी सिंह तालाब, टेलीफोन एक्सचेंज रोड,राजकिशोर नगर दुर्गा मंदिर,बजरंग चौक,वसंत विहार दुर्गा मंदिर चौक, लिंगियाडीह,अमरैया चौक दुर्गा मंदिर बहतराई चौक,खमतराई ,बिरकोना और कोनी में रात्रि विश्राम

28 सितंबर को कोनी से प्रारंभ, सेंदरी, कछार, लोफंदी, पेण्डरवा, रानीगांव, मदनपुर और रतनपुर में समापन

Banner