मनोरंजन संग मानवता,फाउंडेशन क्रिकेट अकैडमी का रास-डांडिया बनेगा पंजाब बाढ़ प्रभावितो के लिए राहत का जरिया..

# Neeraj Makhija | 18 Sep, 2025

बिलासपुर//- हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि पर्व पर भाटिया फ्यूल्स के द्वारा फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में 25 से 27 सितंबर तक रास डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बालीवुड की फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया शहरवासियों के साथ रास डांडिया में शामिल होंगी..

तीन दिनों तक सेलीब्रिटी बालीवुड कलाकार रास डांडिया मंे शिरकत करेंगे। पिछले नौ वर्षों से आयोजित कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। रास डांडिया आयोजन समिति ने इस बार पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े होने का निर्णय लिया है और रास डांडिया के आयोजन से प्राप्त होने वाली बड़ी राशि पीड़ितों के सहायतार्थ भेजने का निर्णय लिया है  

 

आयोजन समिति के द्वारा नवरात्रि पर्व पर रास डांडिया आयोजन के लिये पास जारी कर दिये गये हैं जो शहर के विभिन्न काउंटर में उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

पहली बार फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के द्वारा रास डांडिया के आयोजन में जारी पास की राशि में से प्रति पास 100 रूपये तथा कार्यक्रम में दर्शकों से सहयोग राशि एकत्र कर जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार के माध्यम से पंजाब शासन को सहायता राशि भेजी जायेगी।

अभी हाल में ही बाढ़ से पंजाब में कई परिवार बेघर हो गये, कई लोगों के घर उजड़ गये और इस विपदा में पंजाब के साथ फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम खड़ी है। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में पारिवारिक माहौल में 25 सितंबर से 27 सितंबर तक रास डांडिया की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई।

सदस्यों को तीन दिनों तक चलने वाले आयोजन में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आकर्षक विद्युत सजावट, नई टेक्नालाॅजी के साउंड सिस्टम से देश के बालीवुड कलाकार गीत संगीत की प्रस्तुति देंगे। यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं, बच्चों, महिलाओं, पुरूषों के लिये फूड स्टाॅल भी लगाये जायेंगे। वाहनों की सुरक्षा तथा पार्किंग की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा की गई है।

विपदा में हम पंजाब के साथ ...

फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने कहा है कि पंजाब में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिये बिलासपुरवासियों की तरफ से हमने सहयोग करने का निर्णय लिया है। पंजाब में बाढ़ से जो विपदा आई उससे कई परिवार बेघर हो गये, पंजाब के पीड़ित परिवारों के साथ हमारा बिलासपुर शहर खड़ा है हम हर कदम में पंजाबवासियों के साथ हैं और नवरात्रि पर्व पर हमने पंजाब के पीड़ितों के लिये बड़ी सहयोग राशि भेजने का संकल्प लिया है।

Banner