छात्र हित के विभिन्न मुद्दों को लेकर NSUI ने कुलपति का किया पुतला दहन..

# Neeraj Makhija | 22 Apr, 2025

डेस्क//- छात्र हित के विभिन्न मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ के एक मात्र गुरुघासीदास केंद्रीय विश्विद्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की सुशांक मिश्रा समेत सैकड़ो छात्र कुलपति आलोक चक्रवाल का पुतला दहन कर विरोध किया साथ ही साथ छात्रो ने श्री चक्रवाल के पुतले की जूते से पिटाई कर भी विरोध किया..

विरोध प्रदर्शन के दौरान ही जो छात्र मौके पर उपस्थित थे उन्हें निष्कासित कर दिया गया है जिसमे मुख्य रूप से सार्थक मिश्रा,सुदीप शास्त्री,अवनीत पांडेय,शुभम जयसवाल,विजय अनंत समेत सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे ज्ञात हो विगत दिनों पुर्व समस्त विश्विद्यालय के छात्र गण ATKT समेत विभिन्न छात्र हित के मुद्दों को लेकर कुलपति आलोक चक्रवाल जी से निवेदन करने पहुंचे थे जिस पर छात्रो को नोटिस देकर डराया धमकाया गया..

इन्ही मुद्दों को लेकर आज कुलपति चक्रवाल से Nsui प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति का विरोध कर छात्रो के साथ न्याय करने की माँग रखी परंतु तुरंत बाद ही जो छात्र विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे उन उन छात्रो को 15 दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया जिसकी हम कड़ी निंदा करते है अगर छात्रो के निष्कासित को बहाल नहीं किया गया तो हम आंदोलन हेतु बाध्य होंगे..

प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की सुशांक मिश्रा ने बताया की कुलपति की हिटलर सही कई वर्षों से चलरही है परंतु अब छात्र डट कर सामने आरहे है जिसके कारण छात्रो को निष्काशन का सामना करना पड़ रहा है हम समस्त छात्र शक्ति को यह विश्वास दिलाते हैं की NSUI आपके साथ है और इस निष्काशन पर बड़ा आंदोलन कर छात्र हित की लड़ाई लड़ेंगे..

Banner