राजनीति में विभिन्न विचार होते है पर रिश्तेदारी में सिर्फ एक "स्नेह प्यार व अपनापन" - वंदना..

# Neeraj Makhija | 09 Feb, 2025

डेस्क//- चुनाव के दौरान देर शाम फुर्सत के कुछ पल निकाल कर नगर पालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी वंदना सिंह ने देवांगन पारा में रात विश्राम किया..

इस दौरान उन्होंने बताया की चुनाव अपनी जगह है और संबंध अपनी जगह दोनों का एक दूसरे से कोई वास्ता नहीं है। संबंध जहां होता है वहां पर राजनीति नहीं होती है।यह बात चुनाव प्रचार के दौरान देवांगन मोहल्ला में अपनी दादी सास के चण्डी चौक के मितान परिवार में रात्रि विश्राम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वंदना सिंह ने कहा..

उन्होंने कहा कि देवांगन मोहल्ला में मेरी दादी सास का परिवार के साथ मितानी संबंध रहा है। और वह संबंध आज भी हमारे परिवार के साथ बना हुआ है। ऐसे में सुकून के कुछ पल अपने लोगों को साथ बिताने का एक अलग ही महत्व है।इसका राजनीति से कोई वास्ता नहीं है। राजनीति में सबके अपने-अपने विचार हो सकते हैं पर रिश्तेदारी में सबका एक ही विचार रहता है वह एक दूसरे से स्नेह बन कर रखना..

वंदना ने बताया की रात्रि विश्राम के दौरान रात को मोहल्लेवासियो का हाल चाल जाना पारिवारिक बातचीत की साथ भोजन कर सुबह जनसंपर्क में निकल गई उन्होंने ये भी कहा धूल से भागने वाले एवं महलो में रहने वाले इस रिश्ते को कभी नहीं समझते यहां लड़ाई भी लड़ाई महल और झोपड़ी की है।।

Banner