कम्पनी के दूसरे एजेंट के पहुँचने पर खुली युवक की पोल..

# Neeraj Makhija | 29 Aug, 2024

बिलासपुर//- दुकानदारों से पेमेंट लेने के बावजूद कंपनी में जमा न करने के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है,उक्त पुरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत का है..

आपको बता दे रिंग रोड 2 भाटिया फ्यूल्स के बगल में रहने वाले अनिरुद्ध सिंह ने थाना पहुँच रिपोर्ट लिखाई कि वह ब्लू ऐरा कंपनी में मैनेजर हैं,वही उस कम्पनी का आफिस सिरगिट्टी में है..

उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ महीने से कंपनी के बही खाते के हिसाब काफी उधारी (क्रेडिट) दिख रहा था, जिस पर अनिरुद्ध द्वारा आफिस के अन्य कर्मचारी को पेमेट के रिकवरी के लिये भेजने पर पता चला कि कई संस्थानो और ग्राहको के द्वारा पेमेंट किया जा चूका है,किंतु वह रकम कंपनी के खाते मे जमा नही हुआ है..

वही लेजर के हिसाब में लगभग 7,72,495 रूपये क्रेडिट राशि कम पाये गयी , जिसकी जांच करने पता चला कि कंपनी ऐजेट जिया उल्ला खान द्वारा कंपनी के ग्राहको से दिनांक 01.02.2023 से दिनांक 03.08.2024 के मध्य कुल 9,44,040 रूपये अपने फोन पे/पेटीएम / खाता क्र. 022310********** IDBI Bank के खाते मे डलवाकर उक्त पूरी रकम को कंपनी के खाते मे जमा न कर केवल 1,71,575 रूपये ही जमा किया शेष रकम 7,72,495 रू. को अपने पास रखकर निजी उपभोग किया है,जिससे कंपनी को आर्थिक क्षति हुई...

वही कंपनी के ऐजेट जिया उल्ला खान द्वारा 7,72,495 रूपये की हेरफेर व गबन किया हैं, बहरहाल पुलिस ने कंपनी के एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है....

Banner