बिल्हा विधानसभा की चाह "विजय भा"....

# Neeraj Makhija | 23 Aug, 2023

बिलासपुर /- विधानसभा उम्मीदवार के रूप दावेदारी प्रस्तुत करने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित तिथि के अंतिम दिन 22 अगस्त को चकरभाठा क्षेत्र के वरिष्ठ पार्षद विजय वर्मा ने बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि कौशिक को समर्थकों के साथ आवेदन सौंपकर बिल्हा से युवा चेहरे के रूप में अपनी सशक्त दावेदारी प्रस्तुत की है....

बताते चले आपको की चकरभाटा क्षेत्र से वरिष्ठ पार्षद विजय वर्मा पूरे बिल्हा विधानसभा के चहेते एवं सुख दुख के साथी है जिन्हें क्षेत्र की जनता प्यार से विजय भा के नाम से पुकारती है यही नहीं विजय भा एक सच्चे जनसेवक के रूप में जाने जाते हैं...

ज्ञात हो कि रायपुर में आयोजित कांग्रेस महाधिवेशन में 50 प्रतिशत युवाओं को अवसर दिए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए भी श्री वर्मा ने अपनी दावेदारी को मजबूत मानते हुए कहा कि बिल्हा में कांग्रेस विधायक बनाने युवाओं की फौज तैयार है और जीत सुनिश्चित है,वही क्षेत्र की जनता भी इस बार ऐसा साथी चाहती हैं जो उनके सुख दुख में सदैव साथ रहता हैं,यही वजह हैं कि विजय भा एक सशक्त प्रत्याशी के रूप में सही जम रहें हैं,श्री वर्मा ने आलाकमान के प्रति विश्वास जताते हुए पार्टी के निर्णय को सहृदय स्वीकार करने आश्वस्त किया....

Banner